भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूं
भगवान दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
भगवान दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
महाकाल दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
शम्भू नाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
ना घर के भरोसे हूँ ना परिवार के भरोसे हूँ,
ना घर के भरोसे हूँ ना परिवार के भरोसे हूँ,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
ना घर की हो चिंता ना परिवार का हो बंधन,
ना घर की हो चिंता ना परिवार का हो बंधन,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
शम्भू नाथ कृपा करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
सारे जग ने ठुकराया है तूने ही संभाला है,
सारे जग ने ठुकराया है तूने ही संभाला है,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
ना इनके भरोसे हूँ ना उनके भरोसे हूँ,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
शम्भू नाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ,
श्रेणी : शिव भजन
भोलेनाथ दया करना, मैं तेरे भरोसे हूं। @panditpradeepmishraofficial #bhajan
भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है। "भोलेनाथ दया करना, मैं तेरे भरोसे हूं" जैसे भजनों में श्रद्धालुओं की आस्था और प्रेम झलकता है। शिव की भक्ति में लीन होने से जीवन की सभी कठिनाइयाँ दूर हो जाती हैं। शिव का नाम लेने मात्र से आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
शिव भक्ति हमें सिखाती है कि संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है, परंतु शिव का प्रेम और उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहता है। हर भक्त की पुकार पर भोलेनाथ अवश्य कृपा बरसाते हैं। जीवन में जब भी संकट आए, तो शिव का स्मरण करें – उनका आशीर्वाद सारी समस्याओं को हर लेता है।
शिव की महिमा में गाए गए भजन मन को सुकून देते हैं और आत्मा को पवित्र करते हैं। शिव की स्तुति हमें विश्वास और धैर्य की शक्ति प्रदान करती है।
जय भोलेनाथ! हर हर महादेव!