भोले का भंडार
भोले का भंडार
ॐ नमः शिवाय
मृगछालो पर वास करे,है- शिव शंकर
दुष्टों का जो नाश करे,है -शिव शंकर
पूरी मन की आस करें है-शिव शंकर
पर्वत पर निवास करे है -शिव शंकर
शिव मे सब है,सब मे शिव है
जिसको ए एहसास हुआ
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले शंकर के पास हुआ
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले चरणों के पास हुआ
अंतरा
कंकर में शंकर, शंकर में सारा ए संसार बसा
भोले हैं उनके ,जिनके, मन में भक्ति का धार बसा
जिसने पूजन की भोले की ,कभी ना वो निराश हुआ
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले शंकर के पास हुआ
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले चरणों के पास हुआ
अंतरा
है त्रीलोकी जग के स्वामी ,विश को पीने वाले हैं
जीवन नैया पार करे ए, दुख को हरने वाले हैं ||2||
जिन भक्तों को शिव चरणों के
ऊपर है विश्वास हुआ
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले शंकर के पास हुआ
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले चरणों के पास हुआ
अपने रंग मैं रंग ने वाले
भोले तो भंडारी है
शिव के ऊपर तन मन, धन और जीवन तो बलिहारी है
माया से जो दूर हुआ.........
त्रिलोकी का वो ख़ास हुआ.....
वो छोड़के दुनिया की माया
भोले शंकर के पास हुआ
श्रेणी : शिव भजन
सर्वश्रेष्ठ शिव भक्ति गीत भोले का भंडार Shiv Bhajan Full Song With Lyrics
भोले का भंडार लिरिक्स Bhole Ka Bhandar Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Gautam Borde
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।