भजो शिव नाम भजो
नितनेम भजो शिव नाम भजो
शिव नाम भजो शिव नाम भजन
ओम नमः शिवाय फलदाई है
शिव नाम सदा सुखदाई है
शिव शंभू अंतर्यामी है
पितु मातु जगत के स्वामी है
परोपकारी हितकारी रहो
प्रभु शरण रहो शिव नाम भेजो
मां पार्वती न तप जो किया
मिले जन्म-जन्म शिव शंभू पिया
बोली पार्वती शिव शंभू चरण गहो
प्रभु चरण कहो प्रभु शरण कहो
शिव शिरोमणि है संतों के
विग्नेश्वर है शिव भक्तों के
शिव आदि अनादि देव है
प्रभु शरण रहो शिव नाम जपो
शिव नाम दयानिधि सागर है
जीवन छोटी सी गागर है
बस प्रेम प्रभु का गागर में भरो
प्रभु शरण रहो शिव नाम जपु
हर-हर महादेव हर-हर महादेव
नर नारायण दिन रात जपे
शिव धुन में रहो मोह माया ताजो
प्रभु शरण रहो शिव नाम जपो
त्रिलोक ने शिव को नमन किया
और भूत पिशाच ने मना किया
भैरव ने कहा शिव नाम भेजो
शिव ध्यान धरो शिव ध्यान धरो
जग तो शिव तत्व का मेला है
शिव शक्ति का यह खेला है
करो शिव पर भरोसा शंका तजो
प्रभु शरण रहो शिव नाम भजो
श्रेणी : शिव भजन
नितनेम भजो शिव नाम भजो ~ सोमवार Special शिवशंकर भजन
भजो शिव नाम भजो लिरिक्स Bhajo Shiv Naam Bhajo Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Shoma Banerjee and B Manoj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।