भजन करो भरी जवानी में
लोग जवानी में बिलकुल भी,
प्रभु का सुमिरन नहीं करते है,
कहते है की जब बुढ़ापा आएगा,
तब प्रभु का सुमिरन करेंगे,
लेकिन जब बुढ़ापा आता है,
तो हाथ पैर काम ही नहीं करता है
इसलिए जवानी में भी प्रभु को भजते रहना |
भजन करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
भजन करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
बुढ़ापा बुढ़ापे में आदमी का शरीर काम नहीं करता है
कई प्रकार के रोग घेर लेते है शरीर से
आदमी बहुत परेशान हो जाता है
इसलिए ये शरीर जब तक स्वस्थ रहे
हमेशा प्रभु का ध्यान करे प्रभु को भजते रहे
तभी ये जीवन सफल होगा |
बुढ़ापे में अंधे हो जाओगे दरश तुम कर नहीं पाओगे
दरश कर मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
भजन करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
बुढ़ापे में गूंगे हो जाओगे भजन तुम कर नहीं पाओगे
भजन कर मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
जीवन का कड़वा सत्य यही है
की हमारा जब बुढ़ापा आता है
हम सभी को जब बुढ़ापा आता है
तो हमारा शरीर काम करना बंद कर देता है
हाथ पैर किसी भी जगह में
वो ताकत नहीं रह जाती जो ताकत जवानी में रहती है
इसीलिए प्रभु का सुमिरन हर क्षण करना चाहिए |
हाथ से लूले हो जाओगे दान तुम करन हीं पाओगे
दान करो मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
भजन करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
पैर से लंगड़े हो जाओगे तीरथ तुम कर नहीं पाओगे
तीरथ करो मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
भजन करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
श्रेणी : गुरुदेव भजन
.webp)
भजन करो भरी जवानी में लिरिक्स Bhajan Karo Bhari Jawani Mein Bhajan Lyrics, Gurudev Bhajan, by Singer: Satyendra Pathak
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।