ब्यूटीफुल दरबार गया चरणों में लोट मैं
ब्यूटीफुल दरबार गया चरणों में लोट मैं,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट में
लाल लंगोटा हाथ में सोटा हिर्दय में श्री राम वसे,
बाल यति करू अवतारा कण कण में हनुमान वसे,
अपने भगत के दौर में खड़ा सपोर्ट में,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट में
चितवन मुखड़ा नैन कटीली सब देवो से न्यारा है,
भूले से भी भूले जाना रूप मेरे मन भा रहा से,
बाल रूप का फोटो देखु कर कर ओट में,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट में
धाये शिव और भाये रघु वर सोना सा दरबार सजा,
दुनिया के अमर बाला जी फर फर करके लाल ध्वजा,
संकट पे रे मुँह खोले से पहली चोट में,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट में
सोनू भगत ख्लीले आया मगन रहे भगती के माह,
होश के भी गुण गान करे जा लगन रहे भक्ति के माँ,
अशोक भगत भी पावे न डंके की चोट मेपे,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट में
ब्यूटीफुल दरबार गया चरणों में लोट मैं,
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट में
श्रेणी : हनुमान भजन
बैठा लाल लंगोट मै || Narender Kaushik || Latest Super Hit Mehandipur Balaji Bhajan
ब्यूटीफुल दरबार गया चरणों में लोट मैं लिरिक्स Beautiful Darbar Gaya Charno Mein Laut Main Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Narender Kaushik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।