बालाजी दर प्यारा प्यारा लगे
आंखों में मेरी बाबा बस तू ही तू है
सांसों में बाबा मेरी बस तू ही तू है
जीवन बनाया बाबा तूने ही मेरा
है तेरी चौखट पे मेरा बसेरा
जय हो रे जय हो जय हो रे
बालाजी ये नारा लगे
प्यारा लगा रे मुझे प्यारा लगे
बालाजी तेरा दर न्यारा लगे
ये सजा तेरा दरबार है तेरे नाम का शोर
में बांध घुंघरू आई हूं और नाचूंगी बनके मोर
मेरा साथ दिया रे बालाजी
मेरा आशिर्वाद दिया रे बालाजी
है पवन पुत्र ये विनती सुनो मारुति नंदन बाबा की
तेरे दीवानों को है बालाजी तेरा रंग चढ़े
प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे तेरा दर मुझको न्यारा लगे
आओ भक्तों मिलकर नाचें आएंगे हनुमान
झूम झूमकर गाएं सभी करें बाबा का गुणगान
सब मिलकर नाचो बालाजी.....
सब मिल कर गाओ बालाजी.....
मिलकर के सभी भक्तों जय बालाजी की कह दो
आएंगे आएंगे दौड़े चले आएंगे बालाजी मेरे
प्यारा लगा रे मुझे प्यारा लगे तेरा दर मुझको न्यारा लगे
मेरे साथ हमेशा बालाजी मुझे कोई नहीं परवाह
संजीव कुमार है दास तेरा करता है कलतार है तेरी राह
मुझे मन्नत दी रे बालाजी मुझे जन्नत दी रे बालाजी
सांवरिया बाबा दास तेरा है संकट मोचन बालाजी
बाबा के कीर्तन में अर्जी मेरी जरूर लगे
प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे तेरा दर मुझको न्यारा लगे
श्रेणी : हनुमान भजन
बालाजी अच्छा लागे से | Balaji Achha Lage Se | Kanhaiya Mittal | Most Popular Balaji Bhajan | Sonotek
बालाजी दर प्यारा प्यारा लगे लिरिक्स Balaji Dar Pyara Pyara Lage Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Kanhaiya Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।