आया मैं आया बाबा मैं तो आया
( मेरे श्याम, मेरे श्याम,
दिल की बात तुझे सुनाने,
आया हूं मैं खाटू धाम )
आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने सोई तकदीर जगाने,
तुझे अपना श्याम बनाने तुझे दिल से श्याम रिझाने
आया मैं आया बाबा..........
खाते है लोग तुझे लख्दतारी खाटू के श्याम बाबा संकट हारी,
मेरे संकट दूर भगा दे मुरजाये फूल खिला दे
रोते को श्याम हसा दे प्रभु प्रेम सुदा छलका दे
आया मैं आया बाबा..........
दीन जनों का बाबा काम बनेगा,
श्याम तुम्हारा डंका बजेगा,
मेरी नैया पार लगा दो
मुझे साहिल तक पोंहंचा दो
कुछ चमत्कार दिखला दो हारे को जीत दिला दो
आया मैं आया बाबा..........
नंदू तुम्ही से बाबा अर्ज लगाई
तेरे पास आके मेरी आंख भर आई
इस निर्बल को अपना ले
चरणों का दास बना ले
हिवडे में ज्योत लगा दे मुझे अपना दर्श दिखा दे
आया मैं आया बाबा..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Baba Mein Toh Aaya ~ Mansi Agarwal ~ आया मैं आया बाबा मैं तो आया ~ Latest Shyam Baba Bhajan 2022
आया मैं आया बाबा मैं तो आया लिरिक्स Baba Mein Toh Aaya Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Mansi Agarwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।