अर्जी हमारी बाबा
अर्जी हमारी बाबा,कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
छोटे छोटे काम लेकर, आते तेरे पास है,
हारे के सहारे सुनले, हमें विश्वास है,
गाडी बिगड़ गई है, इसे कैसे चलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
साँची बोलूं बाबा मैं तो, मेरी तू मान ले,
दिया तेरा खाते है हम, इतना तू जान ले,
भूखे को नहीं खिलाया, फिर किसे खिलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
तेरा ही रहा हूँ बाबा, तेरा ही रहूँगा,
सुख दुःख बाबा अपने, तुमसे कहूंगा,
बिन दिए झोली माहि, क्या हमें लौटाओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
हारे को जिताना बाबा,तेरी पहचान है,
चौखट पे दम ये निकले, मेरा अरमान है,
वचन दिया माता को, उसे कब निभाओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
तुझ बिन गोपाल मेरा, जीवन बेकार है,
जीवन संवार दे तू, तुझे अधिकार है,
हम पर श्याम कृपा बोलो, तुम कब बरसाओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
अर्जी हमारी बाबा, कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम, दर पर बुलाओगे।|
श्रेणी : कृष्ण भजन

अर्जी हमारी बाबा, कब तक ठुकराओगे लिरिक्स Arji Hamari Baba Kab Tak Thukraoge Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।