आवाज पड़ी श्याम कूद गए
माता यशोदा दहिया बिलोवें कानों में,
आवाज पड़ी श्याम कूद गए कालीदह में,
गोकुल में हाहाकार मची,
गोकुल में हाहाकार मची.......
देख श्याम को नागिन बोली,
कौन कहां से आया है तू,
क्या कारण है बता सांवरे,
किस माता का लाल है तू,
प्राण गंवाने आया यहां पर मौत,
तेरे सिरहाने खड़ी श्याम कूद गए कालीदह में,
गोकुल में हाहाकार मची..........
गोकुल नगर में रहता हूं मैं नंद बाबा का लाल हूं मैं,
माता यशोदा मैया हमारी ग्वालों का गोपाल हूं मैं,
काली नाग को नाथन आया क्यों है,
रास्ता रोके खड़ी श्याम कूद गए कालीदह में,
गोकुल में हाहाकार मची.........
क्या भोला क्या सुंदर मुखड़ा मोर मुकुट की छवि न्यारी,
छोटे से हो लाल अभी तुम क्यों करते हो जिद भारी,
पैंया पढ़ूं मैं भाग जाओ तुम नागिन,
जोड़े हाथ खड़ी श्याम कूद गए कालीदह में,
गोकुल में हाहाकार मची.........
नागिन ने जब नाग जगाया नाग ने घेरा डाल दिया,
तुरंत श्याम ने रूप बदल के काली नाग को नाथ लिया,
गोकुल नगर में बजी बधाई,
कान्हा की जय जयकार हुई,
श्याम कूद गए कालीदह में,
गोकुल में हाहाकार मची............
श्रेणी : कृष्ण भजन
कृष्ण ने नाग को कैसे नाथा सुनें🌹माता यशोदा दहिया बिलोवें कानों में आवाज पड़ी फरमाइशी भजन🌹lyrical
आवाज पड़ी श्याम कूद गए लिरिक्स Aawaz Padi Shyam Kood Gaye Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Ytkrishnabhakti, Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।