आना होगा रे हर बार लिरिक्स Aana Hoga Re Har Baar Hindi Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
आना होगा रे हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
है भरोसे तेरे परिवार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे.......
हमने तो तुझको माना है,
तुझको ही दिल में बसाया है,
सच्चे भावों से सांवरिया,
तुझको ही हमने रिझाया है,
तुम जगत के पालनहार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे..........
तुम पर ही पूरा भरोसा है,
सबसे ऊंची तुम सिफारिश हो,
कहीं और न जाना पड़े बाबा,
हरदम तुम से ही गुजारिश हो,
तेरी ही रहे दरकार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे......
आओगे नहीं तो कौन भला,
मुश्किल में साथ निभाएगा,
तेरे होते गर लाज गई,
झूठा रिश्ता कहलाएगा,
तेरे होते ना होवे हार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे........
तुमसे मिलकर ऐसा लगता,
जन्मों का बंधन है तुमसे,
पूरा परिवार दीवाना तेरा,
सब आस लगाए हैं तुमसे,
राकेश की सुन ले पुकार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
प्रतीक की सुन ले पुकार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
आना होगा हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
आना होगा रे हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
है भरोसे तेरे परिवार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Vishwas Nahi Tute | आना होगा रे हर बार विश्वास नहीं टूटे | श्याम भक्त का अटूट विश्वास Prateek Mishra
आना होगा रे हर बार लिरिक्स Aana Hoga Re Har Baar Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Prateek Mishra ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।