आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना,
हमारे अंगना हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना......
सुन किर्तन को गणपति आये,
गणपति आये संग रिद्धि सिद्धि लाये,
आज लंगर बटेगा हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना.....
सुन किर्तन को ब्रम्हाजी आये,
ब्रम्हाजी आये संग में सरस्वती को लाये,
आज वेद पढेंगे हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना.......
सुन किर्तन को विष्णुजी आये,
''विष्णुजी'' आये संग में लक्ष्मीजी को लाये,
आज धन बरसेगा हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना....
सुन किर्तन को शिवजी आये,
''शिवजी'' आये संग में गौराजी को लाये,
आज डमरू बजेगा हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना.....
सुन किर्तन को कान्हाजी आये,
''कान्हाजी'' आये संग में राधाजी जी को लाये,
आज मुरली बजेगी हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना.....
सुन किर्तन को भगत भी आये,
भगत भी आये संग में ढोलक चिमटा लाये,
आज रंग बरसेगा हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना......
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना,
हमारे अंगना हमारे अंगना,
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
आज श्याम जी का कीर्तन हमारे अँगना - कृष्ण भजन | Aaj Shyam Ji Ka Kirtan Hamare Angna | Krishna Bhajan
आज श्याम का किर्तन हमारे अंगना लिरिक्स Aaj Shyam Ka Kirtan Hamare Angana Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Pratiksha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।