वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स Vrindavan Jaaungi Sakhi Vrindavan Jaungi Lyrics
वृन्दावन जाऊँगी सखी,
वृन्दावन जाऊँगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
बाजे मुरली यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी......
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे.....
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
वृन्दावन जाऊँगी,
नहीं फिर लौट के आउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी.....
छोड़ दिया मैंने भोजन पानी,
श्याम की याद में,
मेरे नैनन बरसे नीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी.....
वृन्दावन जाऊँगी सखी,
वृन्दावन जाऊँगी,
बाजे मुरली यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी......
इस दुनिया के रिश्ते नाते,
सब ही तोड़ दिए,
तुझे कैसे दिखाऊं दिल चिर,
सखी वृन्दावन जाउंगी
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी.....
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे....
नैन लड़े गिरधर से मै तो,
बावरी हो गई,
दुनिया से भयो अखिर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी.....
वृन्दावन जाऊँगी सखी,
वृन्दावन जाऊँगी,
बाजे मुरली यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी......
श्रेणी : कृष्ण भजन
वृन्दावन जाऊँगी सखी री वृन्दावन जाऊँगी !! चित्र विचित्र जी महाराज !! गोहाना हरियाणा !! बृज भाव
वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स Vrindavan Jaaungi Sakhi Vrindavan Jaungi Lyrics, Krishna Bhajan, Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।