तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने लिरिक्स Teri Murli Ki Dhun Sunne Main Barsane Se Aai Hu Lyrics
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।
मैं वृन्दावन को आयी हूँ मैं बरसाने से आयी हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।
सुना है श्याम मनमोहन के तुम माखन चुराते हो ।
तुम्हे माखन खिलाने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ....
सुना है श्याम मनमोहन, के तुम गैया चराते हो ।
तेरे गैया चराने को मैं लकुटी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ....
सुना है श्याम जी प्यारे ,के तुम नित रास रचाते हो ।
तेरे नित रास रचाने को मै गोपी बन के आई हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने कोआयी हूँ....
सुना है श्याम मनमोहन, के तुम भजनों के रसिया हो ।
तुझे रसिया सुनाने को मै तेरे द्वार आई हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ....
श्रेणी : कृष्ण भजन
तेरी बंसी की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ ~ Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj ~ Krishna Bhajan 2022
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने लिरिक्स Teri Murli Ki Dhun Sunne Main Barsane Se Aai Hu Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।