श्याम प्रभु का घर है ये श्याम ही इसके मालिक है लिरिक्स Shyam Prabhu Ka Ghar Hai Ye Shyam Hi Iske Maalik Hai Lyrics
श्याम प्रभु का घर है ये श्याम ही इसके मालिक है
हम तो निर्भय रहते हैं श्याम हमारा रक्षक है
श्याम चरण में ही बैठा है अपना ये परिवार
कृपा बरसाए रहे........
खाटू से चलकर आज मेरे घर आये लखदातार
कृपा बरसाए रहे............
आज सराहूं किस्मत को श्याम धणी घर आये हैं
मेरे घर के आँगन में ये दरबार लगाए हैं
कितना प्यारा रूप हैं इनका सुन्दर है श्रृंगार
कृपा बरसाए रहे............
खाटू से चलकर..............
प्रेमी जन का जमघट है भाव भरा सबके दिल में
श्याम प्रभु के दीवाने झूम रहे सब मस्ती में
जगमग जगमग ज्योत जल रही हो रही जय जयकार
कृपा बरसाए रहे............
खाटू से चलकर..............
जो भी ज़रूरत होती है श्याम्ही पूरी करते हियँ
नई नई सौगातों से सबकी झोली भरते हियँ
बिन्नू सारे जग में इनकी महिमा अपरम्पार
कृपा बरसाए रहे.............
खाटू से चलकर.............
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Mere Ghar Aaye Lakhdatar | मेरे घर आये लखदातार | Krishnanad Ji Maharaj & Pradeep Parul Atreya
श्याम प्रभु का घर है ये श्याम ही इसके मालिक है लिरिक्स Shyam Prabhu Ka Ghar Hai Ye Shyam Hi Iske Maalik Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Krishnanad Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।