श्याम पे विश्वास कर भजन लिरिक्स Shyam Pe Vishwas Kar Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
यूँ तो इस ज़िन्दगी में,
मतलब के लोग चंद मिलते हैं,
लेकिन जब ज़रूरत पड़ती है,
तब सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं।
ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।
इनको पा ले और रिझा ले,
सादगी भरे भाव से,
भाव से जो भी खिला दे,
खा लेंगे बड़े चाव से,
रूठे चाहे जग ये सारा,
तू इन्हे ना निराश कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।
सुख में तेरे संग चलेंगे,
दुःख में सब मुख मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे बनकर,
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवन को धोखा,
बन्दे की ना बात कर
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
श्याम से ये बोल दे,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
बाबा से ये बोल दे
भेद अपने मन के सारे,
इनके आगे खोल दे,
इनसे कह दे भाव से प्रभु,
आके मन में वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।
टिनके को भी एक भगत ने,
रास्त था दिखला दिया
हार गया था जो वो जग से,
बाबा से मिलवा दिया
श्याम से तुझको जो मिला दे,
ऐसे भगत की तलाश कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
श्याम पे विश्वास कर | Shyam Pe Vishwas Kar | सच्चे श्याम भक्त का अपने बाबा पर विश्वास by Tinka Soni
श्याम पे विश्वास कर भजन लिरिक्स Shyam Pe Vishwas Kar Bhajan Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan, by Singer-Tinka Soni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।