श्याम बचालो अपनी आन लिरिक्स Shyam Bachalo Apni Aan Hindi Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से,
मेरा हाल बता देना,
मौत के फंदे से मेरी मां को,
श्री श्याम बचा लेना.....
मेरी तरफ से शाम को कहना,
कोई नहीं मेरा मां के,
मर जाऊंगा मैं जीते जी में,
कुछ भी अगर मेरी मां को हुआ,
यम के फंदे से मेरी मां को,
ओके श्याम छुड़ा लेना,
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से,
मेरा हाल बता देना.....
हार न जाए मां मेरी आखिर,
मौत का पलड़ा भारी है,
हार नहीं मेरी मां की होगी,
श्याम ये हार तुम्हारी है.....
जान ना पाए आन तुम्हारी,
अपनी आन बचा लेना,
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से,
मेरा हाल बता देना......
कसम श्याम की सच कहता हूँ,
अगर बची ना मेरी माँ,
खाटू वाले के दर जाके, जान मैं अपनी दे दूँगा,
कर दूंगा मैं बदनाम श्याम को,
जाकर के समझा देना,
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से,
मेरा हाल बता देना.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
दिल को मर्मस्पर्शी कर जाने वाला भजन | श्याम बचालो अपनी आन | Shyam Bachalo Apni Aan | Swastika Mishra
श्याम बचालो अपनी आन लिरिक्स Shyam Bachalo Apni Aan Hindi Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Swastika Mishra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।