शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया
हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर,
हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
आकाश शिव धरा है शिव,
हर जगह है शिव सारे जहाँ में शिव,
जला शिव की ज्योत्रि ह्रदय कैलाशी हो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू...............
लोभ छूटा जबसे मेरा मोह छूटा सबसे मेरा,
जबसे शिव को निहारा हुआ जीवन धन्य मेरा,
सूर्य है शिव चन्द्रमा है शिव,
जल भी है शिव हवा भी शिव,
धुप भी शिव अन्न भी है शिव,
जन्म है शिव मृत्यु है शिव,
देख आदित्य तुम्हे मैं तो तुझमे खो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू...............
तुम उमापति हो शंकर,
तुम रूद्र रूप हो शंकर,
तुम कैलाश के स्वामी,
तुम महाकालेश्वर शंकरा,
पर्वत में शिव वन में है शिव,
हर घर के बाहर घर में है शिव,
ब्रह्मा भी शिव विष्णु भी शिव,
हर दिल की धड़कन में है शिव,
दूर मैं दुनियादारी से लीन शिव में हो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू...............
श्रेणी : शिव भजन
Shiv Mere Ho Gaye | शिव मेरे हो गए | Most Beautiful Latest Shambhu Nath Bhajan | V.K. Bob | Full HD
हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर, हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर, शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया, पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया, आकाश शिव धरा है शिव, har har har har shambhoo har har har har, har har har har shambhoo har har har har, shiv mere ho gae main shiv ka ho gaya, paap puny se pare main shiv mein kho gaya, aakaash shiv dhara hai shiv,