सांवरिया दर पे हु तेरे खड़ा लिरिक्स Sawariya Dar Pe Hu Tere Khada Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
म्हाने अर्जी है लगाई,
अब तो सुन ले ओ कन्हाई,
मेरी बिगड़ी बना ना बना,
सांवरिया दर पे हूँ तेरे खड़ा,
सांवरिया दर पे हूं तेरे खड़ा.......
बड़ी छोटी जिंदगानी,
मिली है हमको बाबा,
इतने दुख है जीवन में सांवरिया,
म्हाने अर्जी है लगाई,
अब तो सुन ले ओ कन्हाई,
मेरी बिगड़ी बना ना बना,
सांवरिया दर पे हूं तेरे खड़ा.......
तू सब कुछ जानता है,
फिर भी खामोश है बैठा,
ऐसी मजबूरी क्या है सांवरिया,
म्हाने अर्जी है लगाई,
अब तो सुन ले ओ कन्हाई,
मेरी बिगड़ी बना ना बना,
सांवरिया दर पे हूं तेरे खड़ा.......
बहे असुवन की धारा,
बना ना कोई हमारा,
अपनों ने किया किनारा सांवरिया,
म्हाने अर्जी है लगाई,
अब तो सुन ले ओ कन्हाई,
मेरी बिगड़ी बना ना बना,
सांवरिया दर पे हूं तेरे खड़ा.......
“दर्पण' भी भजन सुनाए,
तेरे चरणों में आए,
तेरा ही दास कहाऐ सांवरिया,
म्हाने अर्जी है लगाई,
अब तो सुन ले ओ कन्हाई,
मेरी बिगड़ी बना ना बना,
सांवरिया दर पे हूं तेरे खड़ा.......
म्हाने अर्जी है लगाई,
अब तो सुन ले ओ कन्हाई,
मेरी बिगड़ी बना ना बना,
सांवरिया दर पे हूँ तेरे खड़ा,
सांवरिया दर पे हूं तेरे खड़ा.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
जरूर सुनना यह भजन | सांवरिया दर पे हु तेरे खड़ा | Sawariya Dar Pe Hu Tere Khada | Krishan Bhajan 2022
सांवरिया दर पे हु तेरे खड़ा लिरिक्स Sawariya Dar Pe Hu Tere Khada Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।