संकट का साथी हनुमान लिरिक्स Sankat Ka Saathi Hanuman Bhajan Lyrics Hanuman Bhajan
दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं....
दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं.....
जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए,
हनुमान तेरा साथ निभाए....
जब दुनिया वाले दे ना सहारा,
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा...
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं...
( दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं.... )
जो काम किसी के बस में नहीं है,
एक काम हमको वैसा बता दो....
हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे,
बस इसको थोड़ा सिंदूर लगा दो....
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं....
( दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं.... )
दिल से जो इसकी भक्ति करेगा,
हनुमान उसका साथी बनेगा.....
बनवारी जो भी शरण में रहेगा,
ये उसका बेड़ा पार करेगा.....
इसके बारे में.... वेद और पुराण क्या,
दुनिया के सारे इंसान क्या,
इसके बारे में.... श्री राम कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं....
( दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं.... )
श्रेणी : हनुमान भजन
संकट का साथी हनुमान | Sankat Ka Saathi Hanuman | Lord Hanuman Most Popular Bhajan | Full HD Video
संकट का साथी हनुमान लिरिक्स Sankat Ka Saathi Hanuman Bhajan Lyrics, Hanuman Ji Bhajan, Most Popular Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।