साई मेरे दर्शन देदो लिरिक्स Sai Mere Darshan De Do Hindi Lyrics Sai Baba Bhajan
साई तुझे पुकारा,
साई मेरे दर्शन देदो शिरडी तेरे आयी,
पास नहीं तो कुछ भी मेरे टूटा हुआ दिल लायी,
साई मेरे दर्शन देदो शिरडी तेरे आयी,
पास नहीं तो कुछ भी मेरे टूटा हुआ दिल लायी,
आयी तेरे दर पे बाबा झोली अपनी खाली,
सोये अब तो भाग्य जगा दो आया है सवाली,
आया है सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली...
ओ जोगीया जोगीया,
तू है कितना प्यारा प्यारा,
तू है मेरा सहारा,
तू ही बता दे साई कैसे,
बिन तेरे हो गुज़ारा,
तू है कितना प्यारा प्यारा,
तू है मेरा सहारा,
तू ही बता दे साई मेरे,
बिन तेरे हो गुज़ारा,
मेरी सांसें तड़प रही है बाबा तुझे बुलाये,
डगमग नैया जीवन की ये कैसे हम जी पाये,
कैसे हम जी पाये,
आया तेरा सवाली,
साई तेरा सवाली,
बाबा तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली....
दिल तेरा है सागर जैसा तू है देने वाला,
कोई न लौटा खाली अब तक दर पे आने वाला,
दिल तेरा है सागर जैसा तू है देनेवाला,
कोई न लौटा खाली अब तक दर पे आनेवाला,
तेरी रहमत सब पे भारी सूरत कितनी प्यारी,
बरस रही है सारे जग में कृपा तेरी न्यारी,
कृपा तेरी न्यारी,
आया तेरा सवाली,
बाबा तेरा सवाली,
साई तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली.....
श्रेणी : साई भजन
ओ मेरे साई | O Mere Sai Song | Sai Baba Popular Song | Ruby Nayak | Tips Bhakti Prem | साई बाबा भजन
साई मेरे दर्शन देदो लिरिक्स Sai Mere Darshan De Do Hindi Lyrics, Sai Bhajan, by Ruby Nayak Ji, Sai Baba Popular Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।