सफर श्याम संग जीवन के इस सफर में लिरिक्स Safar Shyam Sang Lyrics Khatu Shyam Bhajan
सुना है तो कांटो में भी, फूल खिला देता है,
बिछड़े हुए अपनों को भी, पल में मिला देता है,
जो अत है तेरे, दर पे खाली झोली,
कृपा से अपनी सांवरे, भर भर के लुटा देता है।
आया हूँ तेरे दर पे, झोली मैं फैला के,
क्या मांगू मैं तुझसे, ये तू ही ये बता दे,
जीवन के इस सफर में, मुझे राह दिखा दे,
तेरा नाम ही काफी, क्या मुझको ये बता दे।
मैं तो अनजान हूँ, जानूँ ना रीत को,
मैं हारता ही आया, देखा ना जीत को,
अरदास मेरी सांवरे, चरणों में जगा दे
बस श्याम तेरे गीतों को, होंठो पे सजा दे,
बस श्याम तेरे गीतों को, होठों पे सजा दे।
एक तू ही सहारा है, मेरे यास सांवरे,
रोके तुझे पुकारा, सरकार सांवरे
अब कोई ना हमारा, खाटू में पनाह दे
इस मन का ख्वाब तेरा, दीदार करा दे
सब को दिया तूने, मैं भी तो तेरा हूँ
तू कुञ्ज है प्रकाश, का मैं तो अँधेरा हूँ
तेरी कृपा की नज़रें, राहुल पे उठा दे
आकाश में बदल है, बरसात करा दे।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Safar Shyam Sang | सफर श्याम संग | Khatu Shyam Bhajan | Rahul Sharma, Aakash Sharma | Full HD
सफर श्याम संग जीवन के इस सफर में लिरिक्स Safar Shyam Sang Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Rahul Sharma - Aakash Sharma
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।