थे रखवाला जी मुरलीवाला जी लिरिक्स The Rakhwala Ji Murliwala Ji Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
जद जद थाने म्हे, याद करा हाँ,
हिवड़ा सु बाबा, पुकार करा हाँ.
एक झलक थारी दिख जावे,
सारी रात जगा हाँ, म्हे तो हारया हाँ,
गम का मारया हाँ, बनो सहारो जी,
ओ श्याम ओ श्याम, ओ श्याम मेरे श्याम......
कईया काहूँ मैं, दिन यो म्हारो,
थारे बिन ओ बाबा, कुण है सहारो,
कईया सुणस्यो थे ही बता द्यो, रोब चले ना म्हारो,
सुण ले लीला रे, दिखा तेरी लीला रे,
मने मिलवा दे रे, छागुंगा छॉंबा,
ओ श्याम ओ श्याम, ओ श्याम मेरे श्याम.......
थे रखवालाजी मुरलीवाला जी, म्हारा सांवरिया,
ओ श्याम ओ श्याम, ओ श्याम मेरे श्याम......
थे रखवाला जी मुरलीवाला जी, मनड़ा ने ना आराम,
टाबरिया थारा रो रया, अब तो आओ म्हारा श्यामा
थे रखवाला जी मुरलीवाला जी, म्हारा सांवरिया,
ओ श्याम ओ श्याम, ओ श्याम मेरे श्याम.....
थे म्हारा बाबुल, म्हे टाबरिया,
रुस्या सरे ना कुछ, बोलो सांवरिया,
अईया ना तडपाओ बाबा, रोवे है टाबरिया,
म्हारी आंख्या का, हर एक आंसू पर, नाम है थारो जी,
ओ श्याम ओ श्याम, ओ श्याम मेरे श्याम......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Rakhwala Murliwala || Yash Mishra || थे रखवाला जी मुरलीवाला जी || Rajasthani Devotional Shyam Bhajan
थे रखवाला जी मुरलीवाला जी लिरिक्स The Rakhwala Ji Murliwala Ji Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Yash Mishra Ji, Rajasthani Devotional Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।