ओ मेरे कान्हा लिरिक्स O Mere Kanha Hindi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
राधे तू बड़ भागिनी, कोन तपसिया किन,
तीन लोग तारन तरन, सो तेरे हाथ हीन....
एक ना त्यागे दुनिया दारी, वो मीरा केहलाई,
दूजी राधा रानी बनके, श्याम सलोना पाई...
मुझको भी तू अपना ले, मन वृंदावन बन जाए,
मुझमे तू ही बस जाए ,और मन तुझमे रम जाए...,
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा,
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा...
जय जय राधा रमन हरी बोल,
जय जय राधा रमन हरी बोल.....
धड़कन धड़कन राधिका, नस नस उड़ती प्रीत,
बरसाने में गूँजता, मुरली का संगीत....
ओ मेरे कान्हा सब जन जापी,
तेरो नाम ही सुबहो शाम,
जो मन वैरागी ठेहरे कान्हा,
उनमे खुद छुप जाएगा....
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा,
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा.....
गोरे मुख पे तिल बने, दाही करो प्रणाम
मानो चाँद बिछाई के, पोढे सालक राम....
है दिखता जुगनू जग मग,
सूरज चाँद खुद से चमके ऐसे,
खुद से चमके ऐसे....
हाँ के मिलता कण कण में कान्हा,
का दर्शन हर गोपी को जैसे,
हर गोपी को जैसे...
ओ मेरे कान्हा तेरा सेवक करता,
तुझसे ही दरकार, ये धरती तुझे घूमे,
नभ चूमे है कदम तेरे सरकार...
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा,
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा....
जय जय राधा रमन हरी बोल,
जय जय राधा रमन हरी बोल.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Jaya Kishori, Jubin Nautiyal : Mere Kanha | New Bhajan 2022 | Raaj A, Seepi J, Lovesh N | Bhushan K
ओ मेरे कान्हा लिरिक्स O Mere Kanha Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer : Jaya Kishori Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।