नैन लड़े खाटूवाले श्याम से लिरिक्स Nain Lade Khatuwale Shyam Se Hindi Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
ऐ री सखी नैन लड़े, सुन री सखी,
ऐ री सखी नैन लड़े खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।
एक रात श्याम मेरे सपने में आये,
ऐसा लगा मुझको पास अपने बिठाये,
हँस हँस के बातें कही,
हाय रे इतने प्यार से,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।
सोच रही थी मैं कभी खाटू धाम जाएँ,
हाल-ए -दिल अपना मेरे श्याम को सुनाएँ,
दिल की लगी दिल ही जाने,
जीते जी या हार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।
देते मेरे खाटू श्याम हारे को सहारे,
सुनो रघुवीर ज़रा बैठो तो किनारे,
मिलजुल के भजन करें,
आओ सुध बिसार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
नैन लड़े खाटूवाले श्याम से | Nain Lade Khatu Wale Shyam Se | Baba Shyam Bhajan | Pooja Golhani
नैन लड़े खाटूवाले श्याम से लिरिक्स Nain Lade Khatuwale Shyam Se Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Pooja Golhani Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।