मेरे बाबा का बर्थडे लिरिक्स Mere Baba Ka Birthday Khatu Mein Bnayenge Hindi Lyrics Khatu Shyam Bhajan
गई दिवाली ग्यारस आई,
खाटू जायेंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे......
ओ मेरा खाटूवाला,
ठाठ उसका निराला,
तमन्ना पूरी करता,
भक्त का है रखवाला,
मिलकर केशव प्रेमी द्वारे,
मंगल गाएंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे.......
जहाँ में शोर है भारी,
आया है लख दातारी,
भगत मिल धूम मचाएं,
जन्म की कर लो तैयारी,
मिश्री और मावे का सब मिल,
भोग लगाएंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे.......
उबारे सबकी नैया,
आया है आज कन्हैया,
अवि के काज सँवारे,
रखे भक्तों पे छैया,
तेरे भजनों को हम बाबा,
नित उठ गायेंगे,
तेरे भजनों को हम बाबा,
नित उठ गायेंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे,
मेरे बाबा का बर्थ डे,
खाटू में मनाएंगे........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Shyam Baba Ka Birthday Khatu Me Mnayenge | बाबा का Birthday खाटू में मनाएंगे | Deepali Yadav
मेरे बाबा का बर्थडे लिरिक्स Mere Baba Ka Birthday Khatu Mein Bnayenge Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Deepali Yadav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।