मैया शेर पे चढ़के आजा तेरे भक्त खड़े हैं लिरिक्स Maiya Sher Pe Chadke Aaja Hindi Lyrics Durga Bhajan
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
मैया कैसा जल है चढ़ाना,
तेरे पूछे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
मैया कैसा दीप जलाएं,
तेरी रौशन हो जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली.....
मैया कैसा भोग लगाएं,
तेरी कृपा बरसे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
मैया कैसी भेटें गाएं,
तेरे नाचे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
मैया कैसा चोला चढ़ाएं,
चोले की चमक जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
मैया कैसे तुझे मनाए,
जयकारा गूँजे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली....
श्रेणी : दुर्गा भजन
शेरावाली मां का गीत ▹मैया शेर पे चढ़के आजा तेरे भगत खड़े है गली गली || Mata Bhajan || Navratri Bhajan
मैया शेर पे चढ़के आजा तेरे भक्त खड़े हैं लिरिक्स Maiya Sher Pe Chadke Aaja Hindi Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।