मैं दर्शन करने जाऊँ खाटू धाम लिरिक्स Main Darshan Karne Jaaun Khatu Dham Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मैं दर्शन करने को,
जाऊँ खाटू धाम,
जहाँ पर बैठा है,
जहाँ पर बैठा है,
मेरा बाबा श्याम,
मैं दर्शन करने को.....
घुम लिया जग सारा,
मिला नहीं हमको तो,
सांवरे सा इस दुनिया में,
एक ही ठिकाना मिला,
खाटू वाले हम को तो,
दर तेरा इस दुनिया में,
दर तेरा इस दुनिया में,
खाटू वाले दर तेरा.... इस दुनिया में,
कटते है दुख सारे मिलते है सुख और,
बनते है बिगड़े काम,
मैं दर्शन करने को,
जाऊँ खाटू धाम,
जहाँ पर बैठा है,
जहाँ पर बैठा है,
मेरा बाबा श्याम,
मैं दर्शन करने को.....
दुनिया में दर लाखो पर ऐसा दर है ना,
ना ऐसा दातारी,
रखता है भगतो को पलकों को,
शान से हम तो है,
इनके आभारी,
भक्तो हम तो है इनके आभारी,
मिलता है खाटू आके,
मन को सुकून और,
मिलता है आराम,
मैं दर्शन करने को,
जाऊँ खाटू धाम,
जहाँ पर बैठा है,
जहाँ पर बैठा है,
मेरा बाबा श्याम,
मैं दर्शन करने को.....
दुनिया दीवानी ही,
देखो सांवरे की,
महिमा है इसकी निराली,
हार के जो आता है शरण में
वो लौटा ना कभी भी ना दर से खाली,
कभी भी ना दर से खाली,
वो लौटा ना कभी भी ना दर से खाली,
मैं दर्शन करने को,
जाऊँ खाटू धाम,
जहाँ पर बैठा है,
जहाँ पर बैठा है,
मेरा बाबा श्याम,
मैं दर्शन करने को.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मैं दर्शन करने जाऊँ खाटू धाम | Main Darshan Karne Jaun Khatu Dham | Devanshi Solanki @Saawariya
मैं दर्शन करने जाऊँ खाटू धाम लिरिक्स Main Darshan Karne Jaaun Khatu Dham Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Devanshi Solanki
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।