खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया लिरिक्स Khatu Wale Shyam Ji Kamal Ho Gaya Hindi Lyrics
खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया,
हो खाटू वाले श्याम जी कमल हो गया,
बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया,
जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,
तब परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की, माला जपे तेरे नाम की....
खाटू जाने के लिए तैयार रहता है,
दिन मे सौ सौ बार जय श्री श्याम कहता है,
प्रेमियों से सांवरे की बातें करता है,
खाटू जाने के लिए तैयार करता है,
किलोमीटर की गिनती वो करता नहीं,
तूफाँ आँधियों से बाबा वो डरता नहीं,
जिन्हे दीखता ही बस बाबा श्याम हो,
उन्हें परवाह नहीं किसी बात की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की माला जपे तेरे नाम की.....
बातें तोरण द्वार की दिन रात करता है,
हर बात की शुरुवात तेरे साथ करता है,
कहता बाबा श्याम मेरे साथ चलता है,
इत्र लगाकर बाबा वो इज़हार करता है,
श्याम बाबा के जैसा को दानी नहीं,
नाम लेने मे इनके कोई हानि नहीं,
जब नैय्या चलाये बाबा श्याम ही,
तब परवाह नहीं किसी बात की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की माला जपे तेरे नाम की.....
जब भी सर को तेरे दर पे मे झुकता हूँ,
सर पे तेरा हाथ दीनानाथ पता हूँ,
कोई बिन लालच के कोई काम ना करे,
झोली भरने बाबा शरेआम आता है,
झोली भरने मे बाबा श्याम देर ना करे,
देर होगी भले पर ये अंधेर ना करे,
माला मित्तल जपे तेरे नाम की,
इसे परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की माला जपे तेरे नाम की......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
.webp)
खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया लिरिक्स Khatu Wale Shyam Ji Kamal Ho Gaya Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।