खाटू श्याम महिमा भजन कलयुग में दीन दुखी का केवल एक सहारा लिरिक्स Khatu Shyam Mahima Bhajan Kalyug Mein Lyrics

कलयुग में दीन दुखी का केवल एक सहारा



खाटू में बैठा है बाबा,
खाटू श्याम हमारा,
खाटू में बैठा है बाबा,
खाटू श्याम हमारा,
शीश के बदले ले लिया,
श्री कृष्ण से वरदान,
श्री कृष्ण से वरदान,
तब जाकर के तुम बने,
खाटू के भगवान।

कितना बली होगा जिससे,
माँगा प्रभु ने दान,
भेष बदल आना पड़ा,
थे जगपालक परेशान,
कटे शीश से देख लिया,
महाभारत का यद्ध,
महाभारत का यद्ध,
देख पांडवों का छल तुम,
हुए बहुत थे क्रूर,

जीत ना पाते कोरवों से,
क्यों खुश हो मन ही मन,
जीत तुम्हारी नहीं है ये,
जीते हैं श्री कृष्ण,
वर के रूप में कृष्ण जी ने,
दे दिया अपना नाम,
कलयुग में तुम्हे जानेंगे सब,
खाटू वाला श्याम।

बर्बरीक से बन गया देखो,
खाटू वाला श्याम,
उसके दुखड़े मिट जाते,
जो जपते हैं इनका नाम,
इनकी शरण जाने से,
बंधन भक्तों के खुल जाते,
भक्तों के खुल जाते,
भक्तों के खुल जाते,
इनके भजन से भक्त जन,
सुख संपत्ति हैं पाते,
जय जय श्री श्याम,
मेरा प्यारा खाटू श्याम।
जय जय श्री श्याम,
मेरा प्यारा खाटू श्याम।

जयते जयते श्याम खाटू वाला,
भीम का पौत्र, घटोच्कच्छ लाला,
दुःख सारे मिटा दे ये,
ऐसा है मेरा दीन दयाला,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
रूप मनोहर मोहन वाला,
गले में साजे मोतिन माला,
कानन कुंडल बड़े सुहाते,
रंग साँवरा, तन से विशाला,
नमो नमो तुम्हे नाथ नमामि,
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
तुमसे नहीं कुछ छुप सकता,
जानों सब तुम अन्तर्यामी,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
खाटू में प्रभु आप पधारे,
स्वर्ण कलश है पास तुम्हारे,
रजत सिंघासन नाथ तुम्हारा,
तुम ही हारोगे कष्ट हमारे,
संख नगाड़े गूंजते हैं,
प्रभु जी आप के द्वार,
तुम संसार के स्वामी हो,
तुम से ही ये संसार।

इनके नयनों में करुणा झलके,
चहरे से इनके ममता छलके,
उनको दरशन दे खाटू वाला,
द्वार जो इनके जाते हैं चल के,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
मैं सेवक तुम स्वामी मेरे,
काटो प्रभु जी जन्मों के फेरे,
बस तुम में मैं रम जाऊं,
और गाऊं बस गुण मैं तेरे,
खाटू वाले मन के बसैया,
श्याम सांवरे कृष्ण कन्हैया,
तुम पर ही निर्भर हूँ मैं,
मेरी नैया के तुम खिवैया,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
बस एक तुम ही मेरा सहारा,
तुम ही देते भव में किनारा,
कष्ट मेरे भी हर लो प्रभु जी,
नाथ मेरा भी भरो भंडारा,
ऐसा समय आये प्रभु,
करूँ मैं दिल की बात,
करूँ मैं दिल की बात,
खाटू वाला सामने हो,
बस मेरे दिन और रात,
खाटू वाला सामने हो,
बस मेरे दिन और रात।

शीश दान तुमने कर दीन्हा,
काज ये अद्भुत तुमने कीन्हा,
महाबली ना तुमसा है कोई,
नाम श्याम से उनका लीन्हा,
खाटू वाले की पूजा जो करते,
श्याम बाबा दुख उनके हरते,
उनके आँगन खुशियाँ नांचे,
धन दौलत से खजाने भरते,
कलयुग के हैं ये भगवान,
मिला श्याम से इन्हें वरदान,
इनकी पूजा घर भर देती,
धन बल यश और देते हैं ज्ञान,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
खाटू श्याम की ये अमृतवाणी,
सुनेगा जो भी देखो ये प्राणी,
वो फिर भव में ना भटकेगा,
उसके लिए होगी कल्याणी,
खाटू वाले श्याम जी,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तेरी महिमा अपरम्पार।
शरणागत की सुधारों गत,
करते हो उद्धार।

अपना तुमने बल दिखलाया,
जग का रचियता भी घबराया,
देख अनर्थ की आशंका से,
हाथ जोड़ कर सामने आया,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
खाटू वाले मुझे दरश कराओ,
अपने चरण का दास बनाओ,
मांगू बस मन ये तेरी चाकरी,
मेरे मन की ये प्यास बुझाओ,
रोगियों के तुम रोग मिटाते,
निर्बल को तुम सबल बनाते,
रोते हुए दर तुम्हारे जो आये,
हंसते हुए वो लौट के आते,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
खाटू वाले दया तुम करना,
भक्तों के भण्डार ये भरना,
दूर करों उनकी निर्धनता,
भव सागर से उन्हें तुम तरना,
खाटू वाले महाराजा,
तू हो साँची सरकार,
तू हो साँची सरकार,
पार करो उनको भव से जो,
फंसते हैं मंझदार,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम,
मेरे प्यारे श्याम।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन


खाटूश्याम महिमा | Khatushyam Mahima | Sanghamitra Chakraborty |कलयुग में दीन दुखी का केवल एक सहारा

खाटू श्याम महिमा भजन कलयुग में दीन दुखी का केवल एक सहारा लिरिक्स Khatu Shyam Mahima Bhajan Kalyug Mein Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Sanghamitra Chakraborty Ji

Bhajan Tags: Lyrics in Hindi, Lyrics Songs Lyrics,Bhajan Lyrics Hindi,Song Lyrics,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,song lyrics,lyrics,ytkrishnabhakti lyrics,khatu shyam bhajan,shyam bhajan lyrics,bhajano ke bol,filmi bhajan,bhajan lyrics,lyrics of,shiv bhajan lyrics,khatu shyam mahima bhajan kalyug mein,khatu shyam mahima bhajan kalyug mein bhajan,Khatu Shyam Bhajan,khatu shyam mahima bhajan kalyug mein in hindi,khatu shyam mahima bhajan kalyug mein,khatu shyam mahima bhajan kalyug mein bhajan,Khatu Shyam Bhajan,khatu shyam mahima bhajan kalyug mein in hindi.

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post