कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं लिरिक्स Kabhi Pyase Ko Paani Pilaya Nahi Lyrics Krishna Bhajan
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा,
कभी गिरते हुए को उठाया नहीं,
बाद आंसू बहाने से क्या फ़ायदा.....
मैं तो मंदिर गया, पूजा आरति की,
पुजा करते हुए ये ख़याल आ गया,
कभी माँ बाप की सेवा की ही नहीं,
सिर्फ पूजा के करने से क्या फ़ायदा.....
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा.....
मैं तो सतसंग गया, गुरु वानी सुनी,
गुरु वानी को सुन के ख्याल आ गया,
जनम मानव का ले के दया ना करी,
फिर मानव कहलाने से क्या फ़ायदा.....
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा.....
मैंने दान किया मैंने जप तप किया
दान करते हुए यह खयाल आ गया,
कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं
दान लाखों का करने से क्या फ़ायदा.....
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा......
गंगा नहाने हरीद्वार काशी गया,
गंगा नहाते ही मन में खयाल आ गया,
तन को धोया मगर मन को धोया नहीं
फिर गंगा नहाने से क्या फ़ायदा.....
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा.....
मैंने वेद पढ़े मैंने शास्त्र पढ़े,
शास्त्र पढते हुए यह ख्याल आ गया,
मैंने ज्ञान किसी को बांटा नहीं,
फिर ग्यानी कहलाने से क्या फ़ायदा.....
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा.....
माँ - पिता के ही चरणों में ही चारो धाम है,
आजा आजा यही मुक्ति का धाम है,
पिता माता की सेवा की ही नहीं
फिर तीर्थों में जाने का क्या फ़ायदा......
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा......
श्रेणी : कृष्ण भजन
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं लिरिक्स Kabhi Pyase Ko Paani Pilaya Nahi Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।