जिस दिन खाटूवाला खामोशी ये तोड़ेगा लिरिक्स Jis Din Khatuwala Khanoshi Ye Todega Lyrics Khatu Shyam Bhajan
जिस दिन खाटूवाला,
खामोशी ये तोड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।
बस प्यार ही देखा है,
नाराज़ी नहीं देखी,
देखें ना बाण कभी,
बस मोरछड़ी देखी,
बस मोरछड़ी देखी,
क्या होगा गर हमसे,
बाबा मुख मोड़ेगा
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।
जो श्याम से पाया है,
गर लेने पे आएगा,
उड़ते हैं जो हम ऊँचा,
धरती पे गिरायेगा,
जिन हाथ से पाप किये
वही हाथ तू जोड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।
थोड़ा सा पाते ही तुझमे,
ये गुमां आया,
जहाँ तू है आज खड़ा,
तुझे श्याम वहां लाया,
तेरे कर्मो का मटका,
एक रोज़ वो फोड़ेगा,
एक रोज़ वो फोड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।
उसने ही बनाया ही,
और वो ही मिटाएगा,
औकात सचिन क्या है,
पल में दिखलायेगा,
पल में दिखलायेगा,
फिरता मारा मारा,
हर और तू दौड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
न्याय श्याम का | Nyay Shyam Ka | | Rahul Sanwara | मन को झकझोर देगा ये श्याम भजन | with Lyrics
जिस दिन खाटूवाला खामोशी ये तोड़ेगा लिरिक्स Jis Din Khatuwala Khanoshi Ye Todega Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Singer: - Rahul Sanwara Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।