हनुमान तुम्हारे सीने में लिरिक्स Hanuman Tumhare Sine Mein Hindi Bhajan Lyrics Hanuman Bhajan
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है.....
जो कोई नहीं कर पाया है,
वो तुमने करके दिखाया है,
जिसे ढूंढते तीनों लोको में,
वो तेरे दिल में बैठा है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है.....
तेरी भक्ति क्या रंग लाई है,
रीझे तुझ पर रघुराई है,
प्रभु राम नाम का अमृत जो,
तेरी नस नस में बहता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है......
जहाँ राम प्रभु का कीर्तन हो,
वहां हनुमत तेरा दर्शन हो,
जिस घर में मूरत राम की हो,
वहां तेरा पहरा रहता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है......
जो कुछ हम तुमसे कहते है,
‘सोनू’ वो राम भी सुनते है,
ये जोड़ी भक्त भगवान की है,
सारे जग में डंका बजता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है......
श्रेणी : हनुमान भजन
हनुमान जन्मोत्स्व Special || राम रमईय || Ram Ramiya ~Anil Lata || Latest Hanuman Bhajan 2022 || Sci
हनुमान तुम्हारे सीने में लिरिक्स Hanuman Tumhare Sine Mein Hindi Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, Salsar Balaji Bhajan, by Anil Lata Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।