दिल मेरा ले गया सांवरिया लिरिक्स Dil Mera Le Gaya Sanwariya Hindi Lyrics Krishna Bhajan
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....
ये मीरा तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
महल में आजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....
ये द्रोपदी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके चिर बढ़ाजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया.....
ये शबरी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके बेर तो खा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....
ये अर्जुन तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
गीता ज्ञान सुना जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....
ये नरसी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके भात भरा जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....
श्रेणी : कृष्ण भजन

दिल मेरा ले गया सांवरिया लिरिक्स Dil Mera Le Gaya Sanwariya Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।