भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन लिरिक्स Bholenath Tumhara Bholapan Shree Vishnu Ke Man Bhajan Lyrics
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन भाया है.....
सती को सुनाई है अमर कथा शुवका हुकार लगाया है,
सुनीता से बने सुखदेव मुनि उन्हीं को अमर फल पाया है,
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन भाया है.....
तब को करके बरपा करके भागीरथ गंगा लाया है,
जब साठ हजार सागर सूत्र के तारण का पुण्य कमाया है,
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन भाया है.....
भस्मासुर को बर दे करके अपने सिर पर आफत ले ली,
जब मोहिनी रूप धरा हरि ने उन्हीं को भस्म कराया है,
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन भाया है.....
वरदान तुम्हीं से पाकर कि रावण भी बड़ा गर्वाया है,
जब राम अवतार लिया हरि ने उन्हीं का गर्व मिटाया है,
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन भाया है.....
कैसे कहे प्रभु तेरी कहानी तेरी कहानी का पार नहीं,
सब कहते भक्त मंडली में प्रभु तेरी लीला का पार नहीं,
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन भाया है.....
श्रेणी : शिव भजन
भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन श्री विष्णु के मन लिरिक्स Bholenath Tumhara Bholapan Shree Vishnu Ke Man Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।