भोलेनाथ चले आओ लिरिक्स Bholenath Chale Aao, Bhakto Ne Pukara Hai Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है......
वृंदावन जाकर के,
गोपीनाथ कहाए हो,
वृंदावन जाकर के,
गोपीनाथ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है.......
उत्तराखंड जाकर के,
दीनानाथ कहाए हो,
उत्तराखंड जाकर के,
दीनानाथ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है.......
कैलाश में जाकर के,
भोलेनाथ कहाए हो,
कैलाश में जाकर के,
भोलेनाथ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है.......
हरिद्वार में जाकर के,
नीलकंठ कहाए हो,
हरिद्वार में जाकर के,
नीलकंठ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है........
उज्जैन में जाकर के,
महाकाल कहाए हो,
उज्जैन में जाकर के,
महाकाल कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है.......
श्रेणी : शिव भजन

भोलेनाथ चले आओ लिरिक्स Bholenath Chale Aao, Bhakto Ne Pukara Hai Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Mahakaal Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।