बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी श्री राधा लिरिक्स Barsane Wali Teri Mahima Nayari Shri Radha Lyrics Krishna Bhajan
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा....
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी,
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी,
श्री राधा श्री राधा.....
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा,
स्वामिनी श्री राधा,
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा.....
मेरे भी तो भाग जगा दो,
एक झलक श्यामा दिखला दो,
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा,
स्वामिनी श्री राधा......
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा.....
बलिहारी मैं जाऊँ नैनन की,
बलिहारी छटा पे मैं होती रहूं,
कभी भूलूँ ना मैं नाम तुम्हारा श्री जी,
चाहे जाग्रत स्वप्न में सोती रहूं,
श्री राधे ही राधे पुकारा करूँ,
नित आँखों से अश्रु मैं धोती रहूं,
ब्रज रानी तुम्हारे वियोग में मैं,
बस यूँ ही निरंतर गाती रहूं,
किरपामई श्री राधा रानी,
किरपा तुम्हारी हमको पानी,
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा,
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा,
स्वामिनी श्री राधा.....
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा....
साधन नही साधना हो तुम,
प्रेम से भरी प्रार्थना हो तुम,
हन हम गाएँ राधा राधा,
स्वामिनी श्री राधा.....
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा.....
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी,
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी,
श्री राधा श्री राधा......
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा,
स्वामिनी श्री राधा,
स्वामिनी श्री राधा,
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
बरसाने वाली श्री राधा | Barsane Waali Shree Radha | Radha Ji Bhajan by Krishna Priya Ji Maharaj
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी श्री राधा लिरिक्स Barsane Wali Teri Mahima Nayari Shri Radha Lyrics, Krishna Bhajan, by Krishna Priya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।