अपना प्रेमी बना लो कन्हैया
अपना प्रेमी बना लो कन्हैया,
और कोई तमन्ना नही है,
प्यार चरणों का दे दो कन्हैया,
और कोई तमन्ना नही है....
तेरे गुण रात दिन मैं तो गाऊं,
तेरी महिमा सुनूं और सुनाऊं,
तुझे एक पल न भूलूं कन्हैया,
और कोई तमन्ना नही है....
मुझे अपनी दीवानी बना लो,
और दुनिया के दुख को भुला दो,
तेरी मस्ती में झूमूं कन्हैया,
और कोई तमन्ना नही है.....
तुम मेरे मैं तेरी हो जाऊं,
ऐसी यारी पे मैं वारी जाऊं,
अपना आशिक बना लो कन्हैया,
और कोई तमन्ना नही है.....
श्रेणी : कृष्ण भजन

अपना प्रेमी बना लो कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है, प्यार चरणों का दे दो कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है, तेरे गुण रात दिन मैं तो गाऊं, तेरी महिमा सुनूं और सुनाऊं, तुझे एक पल न भूलूं कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है, apana premee bana lo kanhaiya, aur koee tamanna nahee hai, pyaar charanon ka de do kanhaiya, aur koee tamanna nahee hai, tere gun raat din main to gaoon, teree mahima sunoon aur sunaoon, tujhe ek pal na bhooloon kanhaiya, aur koee tamanna nahee hai