आजा रे ओ मेरे गिरधर आजा लिरिक्स Aaja Re O Mere Girdhar Aaja Hindi Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
आजा रे, ओ,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा.....
दिल में मेरे, एक भरोसा,
आस ये साँची लागे रै,
कस्तूरी तू मन मृग मेरा,
तेरे पीछे भागे,
आजा रे, ओ,
आजा रे ओ,
आजा रे मेरे बाबा आजा,
साँची राह बता जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा......
कितना कैसे, कब मैं रोया,
जाने बिना बताए,
एक भरोषा तुझ पे बाबा,
लाज ना मेरी जाए,
आजा रे ओ,
आजा रे ओ मेरे केशव आजा,
सर पर हाथ फिरा जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा......
मैं निर्बल तू, मेरा सहारा,
तुझ पे ही इतराउ,
कैसे सुनता है तू मेरी,
क्यों ये सब को जताऊ,
आजा रे ओ मेरे माधव आजा,
दुनिया को दिखला जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा.....
जैसी करनी, वैसी भरनी,
गीता ज्ञान पठाया,
मंगल तेरा मैं हूँ रक्षक,
तू काहे घबराया,
आजा रे ओ,
आजा ओ आजा रे मेरे,
सेवक आजा,
अपनी आस पुगा जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा......
आजा रे, ओ,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Aaja Re O Mere Girdhar Aaja | आजा रे ओ मेरे गिरधर आजा | New Shyam Bhajan | Kuldeep Mangal
आजा रे ओ मेरे गिरधर आजा लिरिक्स Aaja Re O Mere Girdhar Aaja Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Kuldeep Mangal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।