वृन्दावन का नज़ारा मैं देख आई री लिरिक्स Vrindavan Ka Nazara Main Dekh Aai Ri Hindi Lyrics
देख आई री देख आई री वृन्दावन का नज़ारा मैं देख आई री.....
मुझै मोर मुकुट धरी मोहन मिले,
मुझै घुंघराली लट वाले मोहन मिले,
वृषभानु लाली राधा रानी के संग,
मुझै रास रचाते हुए मिल गए, सखिओ को नचाते हुए मिल गए,
देख आई री देख आई री वृन्दावन का नज़ारा मैं देख आई री....
मुझै माखन चुराते हुए मिल गए,
सखिओ को रिझाते हुआ मिल गए,
थोड़ी छाछ के बदले में ये सँवारे,
उनको नाच दिखते हुआ मिल गए, भक्तो को रिझाते हुए मिल गए,
देख आई री देख आई री वृन्दावन का नज़ारा मैं देख आई री....
माँ यशोदा ने ओखल से बंधा उन्हे,
उनके सन्मुख वो सहमे खड़े रह गए,
दीनबंधु की ऐसे बंधा देख कर मेरी आँखों से अश्रु छलकने लगे,
देख आई रे माँ यशोदा का लल्ला मैं देख आई री....
मुझे यमुना के तट पर कदम के वृक्ष पर,
बंसी बजाते हुए मिल गए, स्नान करती हुई गोपिओ के हरी,
वो तो चीर चुराते हुए मिल गए,
देख आई री देख आई री वृन्दावन का नज़ारा मैं देख आई री,
देख आई री देख आई री मधुबन का नज़ारा मैं देख आई री.....
श्रेणी : कृष्ण भजन

वृन्दावन का नज़ारा मैं देख आई री लिरिक्स Vrindavan Ka Nazara Main Dekh Aai Ri Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।