तू ही मेरी मैया शेरावाली लिरिक्स Tu Hi Meri Maiya Sherawali In Hindi Lyrics Durga Bhajan
तू ही मेरी मैया जी,
तू ही शेरावाली वे तेरे,
भक्त खड़े दरबार, शेरांवालिये,
तू ही मेरी मैया जी,
तू ही दुर्गे काली वे,
तेरे भक्त खड़े दरबार, शेरांवालिये,
तू ही मेरी मैया जी......
केड़े उगा दे विच बाई शेरावालि पिया,
केड़े युग प्रकट हुई शेरावाली,
वे तेरे तेरे भगत खड़े दरबार शेरावालिये
तुही मेरी मैया जी तुही दुर्गे काली
वे तेरे भगत खड़े दरबार शेरावालिये
तू ही मेरी मैया जी,
तू ही दुर्गे काली वे,
तेरे भक्त खड़े दरबार, शेरांवालिये,
तू ही मेरी मैया जी......
सत वे ऊगा दे विच बनी शेरावाली मैया,
कलयुग प्रकट हुई, शेरावाली,
वे तेरे भगत खड़े दरबार शेरावालिये
तू ही मेरी मैया जी,
तू ही दुर्गे काली वे,
तेरे भक्त खड़े दरबार, शेरांवालिये,
तू ही मेरी मैया जी......
पान सुपारी मैया, दध नरेया,
पान सुपारी मैया, दध नरेया,
पहलड़ी रेत च शेरावाली,
वे तेरे भगत खड़े दरबार शेरावालिये
तू ही मेरी मैया जी,
तू ही दुर्गे काली वे,
तेरे भक्त खड़े दरबार, शेरांवालिये,
तू ही मेरी मैया जी......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Shera Waali || Official Video ||Navrati Special || Hansraj Raghuwanshi || Baba ji
तू ही मेरी मैया शेरावाली लिरिक्स Tu Hi Meri Maiya Sherawali In Hindi Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan, by Hansraj Raghuwanshi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।