शिव शिव रट ले रे बन्दे लिरिक्स Shiv Shiv Rat Le Re Bande Hindi Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
शिव शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा आ आ,
शिव शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
शिव शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा,
शिव शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोड़े पर प्रभु का काबू,
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोड़े पर प्रभु का काबू,
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोड़े पर प्रभु का काबू......
परमपिता ही इसे चलाता,
परमपिता ही इसे चलाता,
दिखा दिखा कर कोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
शिव शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे,
पल पल बीत रही ज़िन्दगानी,
कल की चिंता कर ले रे प्राणी,
पल पल बीत रही ज़िन्दगानी,
कल की चिंता कर ले रे प्राणी,
पल पल पल पल पल पल पल पल,
पल पल बीत रही ज़िन्दगानी,
कल की चिंता कर ले रे प्राणी,
ना जाने कब टूट पड़े ना जाने कब टूट पड़े,
माथे पे काल हथौड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा......
दसों दिशाओं के दरवाज़े,
कहते रोज़ बजाकर बाजे,
दसों दिशाओं के दरवाज़े,
कहते रोज़ बजाकर बाजे,
दसों दिशाओं के दरवाज़े,
बात इस नाश्वान शरीर की चल रही है,
प्राण कहाँ से निकलेंगे,
किसी को कुछ मालूम नहीं,
किसी कवि ने बहुत अच्छी बात लिखी है,
कि रंग महल के दस दरवाज़े,
ना जाने कौन सी खिड़की खुली थी सईयां निकल गये,
( सईयां याने प्राण ) सईयां निकल गये मैं ना लड़ी थी,
यह शरीर ही वोह रंग महल है जिस में दस दरवाज़े है,
प्राण कहाँ से निकलेंगे किसी को कुछ मालूम नहीं है.....
दसों दिशाओं के दरवाज़े,
कहते रोज़ बजाकर बाजे,
दसों दिशाओं के दरवाज़े,
कहते रोज़ बजाकर बाजे,
बता ये दुनिया वाले तूने,
बता ये दुनिया वाले तूने,
कितना पुण्य है जोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा.....
शिव शिव शिव शिव शिव शिव शिव शिव शिव,
शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे जीवन है ये थोड़ा,
शिव शिव शिव शिव रट ले रे बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा.....
श्रेणी : शिव भजन
शिव शिव रट ले रे बन्दे | Shiv Shiv Rat Le Re Bande | Lord Shiva Bhajan | Rajesh Mishra | Bhakti Song
शिव शिव रट ले रे बन्दे लिरिक्स Shiv Shiv Rat Le Re Bande Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Rajesh Mishra Ji, Bhakti Song
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।