सासु बूझे बहुड़ ते लिरिक्स Saasu Bhuje Bahud Te Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
सासु बूझे बहुड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से,
साँची साँच बता दूँ रे सासु,
के ल्याई हूँ पीहर ते,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी....
मेरी चुंदड़ी में पूजा हो रही,
गौरी नंद गणेश की,
मेरी चूँदरी में शेरवाली,
आठ पहर विश्राम करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी,
सासु बूझे बहुहड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से.....
मेरी चूँदरी में ब्रह्मा विष्णु,
शंकरजी भी वास करे
मेरी चूँदरी में लक्ष्मी गायत्री,
पार्वती भी वास करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी,
सासु बूझे बहुहड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से....
मेरी चूँदरी में राम और लक्ष्मण,
सीताजी भी वास करे
मेरी चूँदरी में हनुमानजी,
सारी दुनिया परणाम करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी,
सासु बूझे बहुहड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से.....
मेरी चूँदरी में सत्संग होरया,
सतगुरूजी उपदेश करे
जब सतगुरु उपदेश करे,
ये सारी दुनिया ध्यान करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी,
सासु बूझे बहुड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से....
श्रेणी : दुर्गा भजन
.webp)
सासु बूझे बहुड़ ते लिरिक्स Saasu Bhuje Bahud Te Hindi Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।