ओ मेरी अम्बे माँ लिरिक्स O Meri Ambe Maa Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना.....
तेरे भक्त बने हम मैया,
भाग्य हमारे हों,
कभी ना आये दुःख उनपे,
जो तेरे सहारे हों,
मुझे तेरे चरणों में रहना,
ओ मेरी गौरी माँ,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना.....
इस दुनिया का दस्तूर ओ मैया,
मुझे समझ नहीं आता,
इतना ही समझ आता है मुझको,
तुम ही मेरी माँ,
इतना ही माँ मुझको तुमसे कहना,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना......
मन को मेरे चैन मिले माँ,
तेरे दर पे आके,
जीवन सफल माँ हो जाए,
तेरे भजनों को गा के,
दुनिया के माँ गम ना मुझको सहना,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना......
श्रेणी : दुर्गा भजन
O Meri Ambe Maa ओ मेरी गौरी माँ Heart touching गौरी साक्षी माता भजन #gaurisakshi #omeriambemaa
ओ मेरी अम्बे माँ लिरिक्स O Meri Ambe Maa Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।