नो दिनों तक लागे मेला लिरिक्स Nau Dino Tak Laage Mela Hindi Mein Bhajan Durga Bhajan
नो दिनों तक लागे मेला,
माँ के हो जगराते,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे.....
कोई माँ की ज्योत जलाये,
कोई फूल चढ़ाता,
कोई माँ को इत्र लगाकर,
जयकारे है लगाता,
दर्शन करने मैया के,
भगत हैं आते जाते,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे.....
कोई तुम्हारी महिमा गाये,
नारियल चुनरी चढ़ाए,
हलवा पूरी छोले बनाकर,
तुमको भोग लगाए,
कंजक रूप में आई मैया,
दी सबको सौगातें,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे....
तेरी दया से लिखे भजन,
राजा गुहेर मैया,
सारी उम्र साथ निभाना,
देर ना करना मैया,
झूम रहा है मन मेरा,
गुण तेरा है गातें,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे......
नो दिनों तक लागे मेला,
माँ के हो जगराते,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे......
श्रेणी : दुर्गा भजन
आये तेरे नवरात्रे मैया | Aaye Tere Navratre | Maharani Matarani New Navratri Bhajan | Suren Namdev
नो दिनों तक लागे मेला लिरिक्स Nau Dino Tak Laage Mela Hindi Mein Bhajan, Durga Bhajan, by Suren Namdev Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।