मुझको भी साँवरे का प्यार मिले लिरिक्स Mujhko Bhi Sanware Ka Pyar Mile Hindi Bhajan Lyrics
मुझको भी सांवरे का प्यार मिले,
दुनिया का प्यार मिले ना मिले,
बस तेरा ही दीदार मिले,
चाहे दुनिया में जन्म दोबारा ना मिले,
मुझको भी सांवरे का प्यार मिले,
दुनिया का प्यार मिले ना मिले.....
तेरे चरणों की धूल ही बनकर तेरे कदमों में बस जाऊं मैं,
सारा जीवन रखना यूं ही ऐसे ही दर जाऊं मैं,
ऐसा ही मुझे सत्कार मिले,
चाहे दुनिया में जन्म दोबारा ना मिले,
मुझको भी सांवरे का प्यार मिले,
दुनिया का प्यार मिले ना मिले.....
मुझे अपने दर का भिखारी बना मैं भीख मांग कर खा लूंगा,
रख लो अपनी चौखट पर ऐसे ही कर्म कमा लूंगा,
ऐसा जीवन सौ बार मिले, चाहे दुनिया में जन्म दोबारा ना मिले,
मुझको भी सांवरे का प्यार मिले,
दुनिया का प्यार मिले ना मिले....
सुख दुख दोनों हाथ तेरे तेरे हाथ पर श्याम खुदाई है,
मेरे जैसे कितनों की तूने तकदीर बनाई है,
मुझको भी तेरा दरबार मिले, चाहे दुनिया में जन्म दोबारा ना मिले,
मुझको भी सांवरे का प्यार मिले,
दुनिया का प्यार मिले ना मिले....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मुझको भी साँवरे का प्यार मिले - Mujhko Bhi Saware Ka Pyar Mile - Kanishka Bhaiya -Khatu Shyam Bhajan
मुझको भी साँवरे का प्यार मिले लिरिक्स Mujhko Bhi Sanware Ka Pyar Mile Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Kanishka Bhaiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।