मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ लिरिक्स Mujhe Tumse Mohabbat Ho Gayi Maa Hindi Bhajan Lyrics
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने,
तेरे प्यार में पागल हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने....
मैंने जनम लिया जग में जाई मेरी आँख खुली माँ मुस्काई,
तेरी गोदी में सर रख सो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने,
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने....
मैंने बाबुल का घर छोड़ दिया सजना संग नाता जोड़ लिया,
मेरे रो रो अंखिया लाल हुई ये मैं जानूं या तू जाने,
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने.....
मेरी बीच भंवर में नैया है माँ तू हो मेरी खिवैया है,
मेरी नैया को पार लगादे माँ ये मैं जानूं या तू जाने,
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने.....
ये मैं जानूं या तू जाने ये मैं जानूं या तू जाने,
तेरे प्यार में पागल हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
माता भजन | मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ | Mujhe Tumse Mohabbat Ho Gayi | Mata Bhajan | Kajal Malik
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ लिरिक्स Mujhe Tumse Mohabbat Ho Gayi Maa Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Kajal Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।