मेरी पहचान है खाटूवाला लिरिक्स Meri Pahan Hai Khatu Wala Hindi Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मैं गर्व से कहता हूँ मेरी पहचान है खाटूवाला,
मेरा सांवरिया है मेरा दिल खाटूधाम है मेरी मंज़िल,
मैं गर्व से कहता हूँ मेरा अभिमान है खाटूवाला,
मैं गर्व से कहता हूँ मेरी पहचान है खाटूवाला....
प्यार श्याम का पा कर समझूँ खुद को किस्मत वाला,
बिन मांगे ही देता रहता ऐसा है दिलवाला,
मैं गर्व से कहता हूँ मेरा निगेहबान है खाटू वाले,
मैं गर्व से कहता हूँ मेरी पहचान है खाटूवाला......
जबसे मैंने अपना सबकुछ इसके किया हवाले,
बोझ मेरे परिवार का अबाब अब तो खुद ही संभाले,
मैं गर्व से कहता हूँ.......ये मेरी शान है खाटूवाला,
मैं गर्व से कहता हूँ मेरी पहचान है खाटूवाला.....
करके सेवा श्याम प्रभु की इज़्ज़त शोहरत पाई,
रहे साथ जीवन मरण कुंदन वो दौलत पाई,
मैं गर्व से कहता हूँ.........मेरा सम्मान है खाटूवाला,
मैं गर्व से कहता हूँ मेरी पहचान है खाटूवाला.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मेरी पहचान खाटूवाला श्याम | Meri Pehchan Khatuwala Shyam | Shyam Bhajan by Shivam Goyal Jind
मेरी पहचान है खाटूवाला लिरिक्स Meri Pahan Hai Khatu Wala Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Shivam Goyal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।