माँ दो फूल खिलादो जीवन में लिरिक्स Maa Do Phool Khilado Jeewan Mein Hindi Lyrics Durga Bhajan
जयकारा, शेरावाली का,
बोलिये सांचे दरबार की जय,
मेरा मन नहीं लगता, ओ मैया,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे.....
माना तेरी सेवा मुश्किल है,
माना तेरी सेवा मुश्किल है,
चौखट पे गुज़ारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे.....
दो फूल खिला दो जीवन में,
दो फूल खिला दो जीवन में,
खुशबु से गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे....
माना तेरा लहंगा लाखों का,
माना तेरा लहंगा लाखों का,
चुनरी से गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे....
माना तेरा जागरण लाखों का,
माना तेरा जागरण लाखों का,
कीर्तन में गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे....
माना तेरा भंडारा लाखों का,
माना तेरा भंडारा लाखों का,
हलवे में गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे....
मेरा मन नहीं लगता, ओ मैया,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन▹माँ दो फूल खिलादो जीवन में | Mata Bhajan | Devi Bhajan | Navratri Bhajan | Komal Gouri
माँ दो फूल खिलादो जीवन में लिरिक्स Maa Do Phool Khilado Jeewan Mein Hindi Lyrics, Durga Bhajan by Komal Gouri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।