जिस नैया का श्याम खिवैया लिरिक्स Jis Naiya Ka Shyam Khiwaiya Hindi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
जिस नैया का श्याम खिवैया वो नैया भला क्यूं डूबे.....
दुनियां की यारी तो बड़े बड़े की,
झूठी प्रीत नही श्याम धनी की,
कलयुग में आया कन्हैया वो नैया भला क्यूं डूबे,
जिस नैया का श्याम खिवैया वो नैया भला क्यूं डूबे.....
अंधे की मक्खी जैसे राम उड़ाए।
श्याम का भरोसा भवसागर तिरावे,
करो भरोसा बहनों और भैया वो नैया भला क्यूं डूबे,
जिस नैया का श्याम खिवैया वो नैया भला क्यूं डूबे......
दुखड़े में साथी बने श्याम सांवरिया,
श्याम जी के प्यार में दुनियां बावरिया,
जो पड़े बाबा के पैयां वो नैया भला क्यूं डूबे,
जिस नैया का श्याम खिवैया वो नैया भला क्यूं डूबे.....
हमने हमेशा खाटू वाला अजमाया,
गंगा के जल सा कलश भरा पाया,
अरे भक्ति के बहे गंगा मैया वो नैया भला क्यूं डूबे,
जिस नैया का श्याम खिवैया वो नैया भला क्यूं डूबे.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
जिस नैया का श्याम खिवैया - Jis Naiya Ka Shyam Khiwaiya - Narender Kaushik - Shyam Bhajan 2022
जिस नैया का श्याम खिवैया लिरिक्स Jis Naiya Ka Shyam Khiwaiya Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Narendra Kaushik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।