जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा लिरिक्स Jagdambe Mahamaya Bas Tera Sahara Bhajan Lyrics
जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा,
भक्तों पे करती छाया मुझे तेरा सहारा......
जब भी तेरी ज्योत जलाई सुख और संपत्ति मैंने पाई,
मन इच्छा फल पाया मुझे तेरा सहारा,
जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा,
भक्तों पे करती छाया मुझे तेरा सहारा.....
मैया तुम सब नाशनहारी तुम हो माँ शिव शंकर प्यारी,
डिवॉन ने तुझको ध्याया मुझे तेरा सहारा,
जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा,
भक्तों पे करती छाया मुझे तेरा सहारा.....
मैया तुम हो सब सुख डाटा तुम से ही सब वैभव आता,
तुम से ही अन्न धन पाया मुझे तेरा सहारा,
जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा,
भक्तों पे करती छाया मुझे तेरा सहारा.....
भीड़ पड़ी संतन पर जब जब दिया सहारा तुमने तब तब,
बिगड़ा काम बनाया मुझे तेरा सहारा,
जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा,
भक्तों पे करती छाया मुझे तेरा सहारा.....
जय जय अम्बे जय जगदम्बे.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
जगदम्बे महामाया (आरती) | Mata Ki Superhit Navratri Aarti | Jagdambe Mahamaya | Ganga Pachisia | HD
जगदम्बे महामाया बस तेरा सहारा लिरिक्स Jagdambe Mahamaya Bas Tera Sahara Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Ganga Pachisia
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।